script

चार सालों में सबसे खराब वीक, 563 अंक टूटा सेंसेक्स

Published: Sep 04, 2015 04:34:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन भी रहा खराब, सेंसेक्स 562.88 अंक गिरकर हुआ

Sensex

Sensex

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन भी खराब रहा। सेंसेक्स में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 562.88 अंकों की गिरावट के साथ 25,201.90 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.15 फीसदी गिरकर 7,655 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते खस्ताहाल रहा है और इस गिरावट में सेंसेक्स और निफ्टी 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। भारतीय बाजार में नवंबर 2011 के बाद ये सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इससे पहले अमरीका में जारी रोजगार के मजबूत आंकड़े से फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने की उम्मीद में एशियाई बाजारों में निवेशकों की भारी बिकवाली के दबाव में शुक्रवार सेंसेक्स 600 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई।




बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत के कुछ देर बाद ही 507.39 अंक अर्थात 1.97 प्रतिशत का गोता लगाकर 25257.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 134.10 अंक यानि 1.5 प्रतिशत गिरकर 7700 अंक के मनोवैज्ञानकि स्तर से नीचे 7688.90 अंक पर आ गया।




अमरीकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेतों के मद्देनजर फेडरल रिजर्व के सितंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करने को लगभग तय माना जा रहा है। ऎसे में विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी की आशंका से एशियाई बाजारों में हुई भारी बिकवाली ने घरेलू बाजार के प्रति भी निवेशकों की निवेशधारणा को कमजोर किया।



एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.94 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.59 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.30 प्रतिशत लुढ़क गया। हालांकि चीन में अवकाश होने से वहां के शेयर बाजार बंद हैं। बीएसई के एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु, तेल एवं गैस, पावर, पीएसयू, टेक और रियल्टी समूह के शेयरों में भी 3.53 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

ट्रेंडिंग वीडियो