script

शुरुआती कारोबार में रहा तेजी का रुख, 109 अंक उछला सेंसेक्स

Published: Dec 09, 2016 11:17:00 am

तेजी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स, रीयल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल और मैटल इंडस्ट्री के शेयरों के बेहतर स्थिति रहने के चलते देखी गई है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 457.41 अंक सुधरा था…

Share Market

Share Market

मुंबई. मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच विदेशी कोषों के प्रवाह और निवेशकों की खरीदारी के चलते शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 109 अंक चढ़ गया। 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को 108.98 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 26,803.26 अंक पर खुला। 

…ये है तेजी की वजह

यह तेजी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स, रीयल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल और मैटल इंडस्ट्री के शेयरों के बेहतर स्थिति रहने के चलते देखी गई है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 457.41 अंक सुधरा था। इसी बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.05 अंक यानी 0.30 फीसदी सुधरकर 8271.90 अंक पर पहुंच गया है। 

एशियाई बाजारों में रहा स्थिरता का रुख

ब्रोकर्स के अनुसार खुदरा निवेशकों और विदेशी कोषों के बढ़े प्रवाह के चलते शेयर बाजारों में तेजी आई है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में स्थिर रुख और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम का विस्तार करने से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो