script300 अंक चढ़कर बंद हुआ शेयर बाजार | Share market welcome new financial year with cheer | Patrika News

300 अंक चढ़कर बंद हुआ शेयर बाजार

Published: Apr 01, 2015 04:25:00 pm

सेंसेक्स 302.65 अंक की बढ़त के साथ
28260 पर जबकि निफ्टी 95.25 अंक चढ़कर 8586 के स्तर पर बंद हुआ

Sensex

Sensex

मुंबई। नए वित्त वर्ष के अवसर पर शेयर बाजार में खासी रौनक नजर आई। गिरावट के साथ शुरूआत करने वाले बाजार ने दिन भर में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की। सेंसेक्स 302.65 अंक की बढ़त के साथ 28260 पर जबकि निफ्टी 95.25 अंक चढ़कर 8586 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में इस दौरान सन फार्मा, पीएनबी, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गज शेयर 5.67-3.75 फीसदी चढ़कर कर बंद हुए, वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस, बीएचईएल, मारूति, बीपीसीएल, गेल और टीसीएस के शेयर 3.77-0.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट का रूख नजर आया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमख सूचकांक सेंसेक्स सुबह करीब 9.24 बजे 15.75 अंक की गिरावट के साथ 27941.74 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 13.50 अंक की गिरावट के साथ 8477.50 पर कारोबार करता नजर आया।

इससे पहले सेंसेक्स सुबह 2.63 अंक की गिरावट के साथ 27954.86 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 7.30 अंकों की गिरावट के साथ 8483.70 पर खुला। बाजार में इस दौरान टाटा पावर, गेल, डॉ. रेड् डीज, टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयर 3.42-1.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो