scriptबाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 244 अंक चढक़र बंद | Share market revives, sensex closes with a rise of 244 points | Patrika News

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 244 अंक चढक़र बंद

Published: Jul 19, 2017 05:41:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद निचले भाव पर हुई लिवाली से आज शेयर बाजार तेजी में लौटने में कामयाब रहे।

Share market

Share market

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद निचले भाव पर हुई लिवाली से आज शेयर बाजार तेजी में लौटने में कामयाब रहे। चौतरफा लिवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत यानी 244.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,955.35 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.74 प्रतिशत यानी 72.45 अंक की बढ़त में 9,899.60 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस आईटीसी के शेयर करीब 13 प्रतिशत टूटने के दबाव में निफ्टी में चार महीने और सेंसेक्स में आठ माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी। शेयर बाजार में आज निवेश धारणा सकारात्मक रही। बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। दूरसंचार में तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। धातु समूह में और स्वास्थ्य समूहों में भी करीब दो प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष छह में बिकवाली का जोर रहा।




भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा करीब सवा तीन प्रतिशत चढ़े। कोल इंडिया में ढाई प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। गत दिवस 12.63 प्रतिशत लुढक़ने के बाद आज कम कीमत पर आईटीसी के शेयरों में भी निवेशक लिवाल रहे। इसके शेयरों के दाम करीब ढाई प्रतिशत चढ़ गये। सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस में रही। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 171.81 अंक की बढ़त में 31,882.80 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 31,793.72 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ धीरे-धीरे, लेकिन लगातार, ऊपर की ओर बढ़ता रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 31,978.89 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 244.36 अंक ऊपर 31,955.35 अंक पर बंद हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो