scriptशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 266 अंक नीचे | Share market sees downfall, closes 266 points down | Patrika News

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 266 अंक नीचे

Published: Feb 09, 2016 07:10:00 pm

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,111.19 के ऊपरी और 23,919.47 के निचले स्तर को छुआ

Share Market Sensex

Share Market Sensex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 266.44 अंकों की गिरावट के साथ 24,020.98 पर और निफ्टी 89.05 अंकों की गिरावट के साथ 7,298.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 210.57 अंकों की गिरावट के साथ 24,076.85 पर खुला और 266.44 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 24,020.98 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,111.19 के ऊपरी और 23,919.47 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ल्युपिन (4.68 फीसदी), सनफार्मा (2.17 फीसदी), एनटीपीसी (1.95 फीसदी), ओएनजीसी (1.77 फीसदी) और गेल (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे कोल इंडिया (4.38 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.12 फीसदी), टीसीएस (3.68 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (3.61 फीसदी) और इंफोसिस (3.46 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.30 अंकों की गिरावट के साथ 7,303.95 पर खुला और 89.05 अंकों या 1.21 फीसदी गिरावट के साथ 7,298.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,323.45 के ऊपरी और 7,275.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 196.99 अंकों की गिरावट के साथ 10,114.11 पर और स्मॉलकैप 141.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,425.69 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों तेल एवं गैस (0.20 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.15 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (3.40 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.98 फीसदी), धातु (2.47 फीसदी), वाहन (1.78 फीसदी) और औद्योगिक (1.65 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 779 शेयरों में तेजी और 1,831 में गिरावट रही, जबकि 108 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो