scriptशेयर बाजारों के शुरूआती कारोबार में तेजी | Share market shows positive growth on Thursday | Patrika News

शेयर बाजारों के शुरूआती कारोबार में तेजी

Published: Sep 03, 2015 11:28:00 am

देश का प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स सुबह लगभग 9.32 बजे 132.16 अंकों की तेजी के साथ 25,585.72 पर खुला

Share market, BSE, SENSEX

Share market, BSE, SENSEX

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरूवार को शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.32 बजे 132.16 अंकों की तेजी के साथ 25,585.72 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 54.30 अंकों की तेजी के साथ 7,771.30 पर कारोबार करते देखे गए।



बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.13 अंकों की तेजी के साथ 25,614.69 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.45 अंकों की तेजी के साथ 7,774.45 पर खुला।



उल्लेखनीय है कि चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर मार्केट में भी भारी गिरावट देखी जा रही थी। मंगलवार को सेंकेक्स में 550 से भी अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी चलते बारी बिकवाली का दौर रहा।


ट्रेंडिंग वीडियो