scriptमामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार | Share Market slips 150 points during ealry trade | Patrika News
Uncategorized

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

सेंसेक्स 33.71 अंक गिरकर 25228 पर, जबकि निफ्टी 2.05 अंक कमजोर होकर 7733 पर बंद हुआ

May 06, 2016 / 04:03 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex

Sensex

मुंबई। शेयर बाजार रिकवरी के बाद अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 33.71 अंक गिरकर 25228 पर, जबकि निफ्टी 2.05 अंक कमजोर होकर 7733 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के चलते यह दबाव देखने को मिला। सुबह करीब 10.29 बजे सेंसेक्स 130.45 अंक गिरकर 25131 पर, जबकि निफ्टी 37.40 अंक फिसलकर 7698 पर कारोबार करता नजर आया।

निफ्टी के दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 1.2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में 0.9 फीसदी और आयशर मोटर्स में 0.7 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। इसके आलावा भारती इंफ्राटेल और एसबीआई भी करीब 0.5 फीसदी उछले हैं।

वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी सबसे ज्यादा टूटा है और 2.8 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। साथ ही टीसीएस और टाटा मोटर्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है। डॉ रेड्डीज और हिंडाल्को 0.8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहे हैं।

Home / Uncategorized / मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो