scriptबाजार की अच्छी शुरूआत, ओएनजीसी को मर्जर का फायदा | Share market starts strongly, ONGC benefits from news of Merger | Patrika News

बाजार की अच्छी शुरूआत, ओएनजीसी को मर्जर का फायदा

Published: Jul 20, 2017 10:56:00 am

Submitted by:

manish ranjan

पिछले दिन के अच्छे कारोबार के बाद गुरूवार को भी शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 85 अंको की बढ़त के साथ 32,000 के पार खुला तो निफ्टी भी 17 अंको की छलांग  लगाते हुए 9916 पर खुला। 

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। पिछले दिन के अच्छे कारोबार के बाद गुरूवार को भी शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 85 अंको की बढ़त के साथ 32,000 के पार खुला तो निफ्टी भी 17 अंको की छलांग लगाते हुए 9916 पर खुला। मर्जर की खबर के बाद ओएनजीसी के शेयरों में 1.6 फीसदी का इजाफा दिखई दिया तो वहीं एचपीसीएल के शेयरों में 4 फीसदी का गिरावट देखने को मिला। फिलहाल सेंसेक्स 12 अंक यानि 0.04 फीसदी की तेजी से 31968 पर और निफ्टी -3.75 यानि 0.04 फीसदी के गिरावट के साथ 9895 पर कारोबार कर रहा है।


स्मालकैप के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही जबकि मिडकैप के शेयरों में सुस्ती बरकरार है। जहां बीएसई के स्मालकैप शेयरों में 0.3 फीसदी का बढ़त हुआ है वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सिर्फ 0.1 फीसदी का ही बढ़त दिखाई दिया। 


गुरूवार सुबह ट्रेडिंग के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट, ओएनजीसी, एसीसी, टाटा मोटर्स आदि शेयरों में तेजी दिखाई दिया। टाटा स्टील, एशियन पेन्ट्स, भारती इंफ्र ा, सिप्ला, केनरा बैंक और एचपीसीएल जैसे शेयरों में सुस्ती दिखाई दिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो