scriptमामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 7000 से नीचे | Share Market closes marginaly in green, Nifty below 7000 | Patrika News
Uncategorized

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 7000 से नीचे

सेंसेक्स 34.29 अंक की बढ़त के साथ 22986 पर, जबकि निफ्टी 4.60 अंक की बढ़त के साथ 6980 पर बंद हुआ

Feb 12, 2016 / 04:22 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex

Sensex

मुंबई। शुरुआती बढ़त के बाद वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों व कई समूहों की बड़ी कंपनियों में हुई भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार में करीब 350 अंक की गिरावट देखने को मिली। हालांकि बाद में शेयर बाजार कुछ संभला और मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.29 अंक की बढ़त के साथ 22986 पर, जबकि निफ्टी 4.60 अंक की बढ़त के साथ 6980 पर बंद हुआ।

बेहद खराब वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार ने शुक्रवाार को उछाल के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स में 139 अंकों की तेजी और निफ्टी भी तेजी के साथ 7000 के पार ही खुला।

सुबह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 139.27 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 23091 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.68 फीसदी चढ़कर 7023 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Home / Uncategorized / मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 7000 से नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो