scriptशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 318 अंक नीचे | Share markets close 318 points down | Patrika News
Uncategorized

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 318 अंक नीचे

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
30.89 अंकों की तेजी के साथ 26,063.27 पर खुला और 317.72 अंकों या 1.22 फीसदी
गिरावट के साथ 25,714.66 पर बंद हुआ

Aug 26, 2015 / 06:53 pm

जमील खान

BSE

BSE

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 317.72 अंकों की गिरावट के साथ 25,714.66 पर और निफ्टी 88.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,791.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.89 अंकों की तेजी के साथ 26,063.27 पर खुला और 317.72 अंकों या 1.22 फीसदी गिरावट के साथ 25,714.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,156.61 के ऊपरी और 25,657.56 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। भेल (3.45 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.31 फीसदी), बजाज ऑटो (1.79 फीसदी), विप्रो (1.46 फीसदी) और कोल इंडिया (1.22 फ ीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एचडीएफसी (3.77 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.45 फीसदी), एमएंडएम (3.07 फीसदी), एसबीआई (3.00 फीसदी) और भारती एयरटेल (2.57 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,865.25 पर खुला और 88.85 अंकों या 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 7,791.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,930.05 के ऊपरी और 7,777.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 83.16 अंकों की गिरावट के साथ 10,477.16 पर और स्मॉलकैप 17.06 अंकों की तेजी के साथ 10,711.73 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों बिजली (1.64 फीसदी) और धातु (0.23 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (1.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.14 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.04 फीसदी), तेल एवं गैस (0.98 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.96 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1,321 शेयरों में तेजी और 1,346 में गिरावट रही, जबकि 98 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Home / Uncategorized / शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 318 अंक नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो