scriptशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक नीचे | Share markets sees downfall, sensex closes 175 points down | Patrika News
Uncategorized

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक नीचे

सेंसेक्स सुबह 163.09 अंकों की तेजी के साथ 27,242.60 पर खुला और 175.40 अंकों या
0.65 फीसदी गिरावट के साथ 26,904.11 पर बंद हुआ

Oct 12, 2015 / 06:58 pm

जमील खान

BSE

BSE

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 175.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,904.11 पर और निफ्टी 46.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,143.60 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.09 अंकों की तेजी के साथ 27,242.60 पर खुला और 175.40 अंकों या 0.65 फीसदी गिरावट के साथ 26,904.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,305.04 के ऊपरी और 26,855.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (सात फीसदी), हिंडाल्को (5.98 फीसदी), गेल (2.49 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.83 फीसदी) और भेल (1.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इन्फोसिस (3.88 फीसदी), ल्युपिन (2.16 फीसदी), सिप्ला (1.71 फीसदी), सन फार्मा (1.58 फीसदी) और एचडीएफसी (1.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.80 अंकों की तेजी के साथ 8,231.50 पर खुला और 46.10 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 8,143.60 पर ब ंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,244.50 के ऊपरी और 8,128.20 के निचले स्तर को छुआ।

हालांकि, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप 16.94 अंकों की तेजी के साथ 10,954.70 पर और स्मॉलकैप 0.99 अंकों की तेजी के साथ 11,349.57 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी देखी गई। धातु (1.38 फीसदी), बिजली (0.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.36 फीसदी), वाहन (0.23 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (2.08 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.87 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.96 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.77 फीसदी) और रियल्टी (0.36 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1,309 शेयरों में तेजी और 1,442 में गिरावट रही, जबकि 118 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Home / Uncategorized / शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 175 अंक नीचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो