scriptआखिरी घंटों में गवाई सांरी बढ़त, सेंसेक्स 37 अंक बढ़कर बंद | Stock market loses gains in final hour as sensex ends just 37 points higher | Patrika News

आखिरी घंटों में गवाई सांरी बढ़त, सेंसेक्स 37 अंक बढ़कर बंद

Published: Nov 20, 2015 09:01:00 pm

हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शुक्रवार के सत्र में मार्केट की शुरुआत सुस्त हुई थी

share market and bihar election

share market and bihar election

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शुक्रवार के सत्र में मार्केट की शुरुआत सुस्त हुई थी, लेकिन कारोबार के मध्य में बैंक और आईटी और मेटल स्टॉक्स में खरीददारी लौटने से सेंसेक्स 26000 के पार और निफ्टी 7900 के पार पहुंच गए थे, लेकिन कारोबार के अंत में तेज मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने सारी बढ़त को खो दिया है। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37 अंक बढ़कर 25,868 के स्तर पर क्लोज हुआ है।

वहीं, एनएसई पर 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14 अंक बढ़कर 7856 के स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स में आखिरी एक घंटे में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली है। जिसके चलते सेक्स दिन के ऊपरी स्तर 26058.76 से 190 अंक गिरकर 25868.49 पर क्लोज हुआ है। वहीं, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर 7,906.95 से 50 अंक लुढ़ककर 7,856.55 पर बंद हुआ है।

एनएसई पर शुक्रवार को ऑटो, एनर्जी, कमोडिटी और आईटी स्टॉक्स में खरीददारी आई है। ऑटो इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़कर 8339 के स्तर पर क्लोज हुआ है। वहीं, कमोडिटी 0.68 फीसदी, एनर्जी 1.20 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.78 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। जबकि बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी गिरकर 17,055 पर और एफएमसीजी इंडेक्स 0.93 फीसदी लुढ़ककर 20,449 के स्तर पर क्लोज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो