scriptगिरवाट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 258 अंक फिसला | Market closes on low, Sensex slips 258 points | Patrika News

गिरवाट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 258 अंक फिसला

Published: Jul 24, 2015 04:11:00 pm

सेंसेक्स 258.5 अंक की गिरावट के साथ 28112 पर, जबकि निफ्टी 68 अंक गिरकर 8521.5 पर
बंद हुआ

sensex

sensex

मुंबई। लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए। अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.5 अंक की गिरावट के साथ 28112 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 68 अंक गिरकर 8521.5 पर बंद हुआ।

बाजार में इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, एसबीआई और गेल सबसे ज्यादा 4-2.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, सन फॉर्मा, हीरो मोटो, सिप्ला, टीसीएस और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयर सबसे ज्यादा 2.2-0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए।

देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरूआती कारोबार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे 64.06 अंकों की गिरावट के साथ 28,306.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,570.80 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 19.66 अंकों की तेजी के साथ 28,390.50 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,588.15 पर खुला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो