scriptबिना पैसा लगाए शेयर बाजार से कर सकते हैं 50 हजार रु तक कमाई, ये हैं तरीके | You Can Earn 50,000 per month know why | Patrika News
बाजार

बिना पैसा लगाए शेयर बाजार से कर सकते हैं 50 हजार रु तक कमाई, ये हैं तरीके

 अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्टॉक मार्केट से जुड़े कुछ ऐसे बिजनेस या काम हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है।

Aug 01, 2017 / 09:42 pm

manish ranjan

Money

Money

नई दिल्ली। कई लोग स्टॉक मार्केट से जुड़े रिस्क को देखते हुए इसमें निवेश करने से डरते हैं। हालांकि माना जाता है कि इस मार्केट में रिटर्न ज्यादा मिलता है लेकिन रिस्क ज्यादा होने के कारण पैसा डूबने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्टॉक मार्केट से जुड़े कुछ ऐसे बिजनेस या काम हैं, जिनसे अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करने की भी जरूरत नहीं है। मनीभास्कर आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस और इन्हें करने के तरीके के बारे में बता रहा है…
 
बनें सब ब्रोकर
कमाई-50 हजार रुपए से शुरुआत
योग्यता-ग्रेजुएट
हर महीने हो सकती है लाखों की कमाई
अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट में ब्रोकर के जरिए निवेश करते हैं। ब्रोकिंग हाउस खोलना हर किसी के बस की बात नहीं, लेकिन आप चाहते है कि ब्रोकिंग के जरिए पैसा कमाया जाए तो आप ब्रोकिंग हाउस के सब ब्रोकर बन सकते हैं। इसके जरिए आप हर महीने औसतन 40 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह कमाई क्लाइंट पर निर्भर है और बड़े क्लाइंट होने पर यह कमाई लाखों रुपए में पहुंच सकती है। सब ब्रोकर को ब्रोकिंग हाउस की तरफ से अच्छा कमीशन दिया जाता है।
 
 सब ब्रोकर बनने के लिए करने होंगे ये काम
– आपके पास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

– नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा। इस कोर्स को करना बहुत आसान है, जिसे एनएसईएल कराती है। इसके लिए रेगुलर पढ़ाई की जरूरत नहीं होती।

– इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियों को समझ होनी चाहिए, जिसके जरिए आप अपने क्लाइंट्स को ये समझा सकें कि वो अपने पैसे को किस तरह निवेश करें।

– किसी ब्रोकिंग हाउस फर्म के साथ कुछ समय की ट्रेनिंग लें।

– स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट के लिए शेयर खरीदते व बेचते हैं।

 
 
ब्रोकिंग हाउस की लें फ्रैंचाइजी
कमाई-15 हजार रु से शुरुआत
योग्यता-एनएसई से सर्टिफिकेट लेना जरूरी
 
 
फ्रैंचाइजी लेकर कर सकते हैं इतनी कमाई
– आप किसी ब्रोकिंग हाउस की फ्रैंचाइजी लेकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जिसके लिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने की जरूरत नहीं।

– शुरुआती दिनों में ब्रोकिंग कंपनियां आपके काम के आधार पर 15 से 20 हजार रुपए तक देती हैं।

– हालांकि अच्छा टर्नओवर होने पर फ्रैंचाइजी से लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है।

– हालांकि फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको कंपनी के पास कुछ रकम डिपॉजिट करनी होगी।

– फ्रैंचाइजी को क्लाइंट की तरफ से की गई ट्रेडिंग पर लगे ब्रोकिंग चार्ज में कमीशन मिलता है।

 

 
डिमैट अकाउंट खुलवाने का शुरू करें काम

कमाई-प्रति अकाउंट 200 से 500 रुपए
 
स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए डिमैट अकाउंट का होना जरूरी होता है। आम तौर पर ब्रोकिंग हाउस या बैंक डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं। लेकिन आप बैंक या ब्रोकिंग हाउस से संपर्क कर इस काम को शुरू कर सकते हैं। यह काम पार्ट टाइम किया जा सकता है। एक डिमेट अकाउंट खुलवाने के लिए 200 से 500 रुपए तक मिलते हैं।
 

 
बनें सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर
कमाई-2.5 से 4 लाख रुपए महीने
योग्यता-सीएफपी
 
2.5 से 4 लाख तक कमा सकते हैं

-अगर आप एक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (सीएफपी) बनते हैं तो अपने शुरुआती दौर में 2.5 लाख से 4 लाख सालाना कमा सकते हैं।
-सीएफपी की डिग्री करना काफी मुश्किल है, लेकिन इसे करने के बाद कमाई की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।
-इसके बाद नौकरी मिलना काफी आसान है, लेकिन इसे करने के बाद बिजनेस भी किया जा सकता है।
-सीएफपी सर्टिफिकेशन दुनिया के 23 देशों में अपनाया गया है। कई देशों में सीएफपी किए बिना अपने क्लाइंट को सलाह देने की इजाजत नहीं होती।
-भारत में भी निवेश के लिए अब इनका चलन बढ़ता जा रहा है। इसीलिए सीएफपी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

 
ऐसे बनें सीएफपी
 
सीएफपी बनने के लिए आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की परीक्षा पास करनी होती है। इसके लिए आप ग्रेजुएशन के बाद इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
एनएसई पर यह परीक्षा ऑनलाइन होती है। हालांकि यह परीक्षा पास करना काफी कठिन होता है। इसलिए आप इस परीक्षा में बैठने से पहले किसी इंस्टीट्यूट से सीएफपी की एक साल की पढ़ाई कर सकते हैं।
फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग जैसे इंस्टीट्यूट यह कोर्स करवाते हैं। इसके लिए कई अन्य यूनिवर्सिटी भी इस कोर्स को कराती हैं।





Home / Business / Market News / बिना पैसा लगाए शेयर बाजार से कर सकते हैं 50 हजार रु तक कमाई, ये हैं तरीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो