scriptमोबाइल पर अनचाहे र्इमेल से छुटकारा पाने के लिए ये तरीका अपनाएं | how to get rid of unwanted email on your mobile | Patrika News

मोबाइल पर अनचाहे र्इमेल से छुटकारा पाने के लिए ये तरीका अपनाएं

Published: Nov 06, 2015 12:19:00 pm

Submitted by:

बेहद आसान स्टैप्स में बंद करें मेल बाॅक्स पर आने वाले अनचाहे र्इमेल।




अमूमन जीमेल पर स्पैम काफी कम आते हैं। अगर हॉटमेल के मुक़ाबले देखें तो गूगल ने वो कर दिखाया है जो माइक्रोसॉफ्ट नहीं कर पाया।

अनचाहे ईमेल गूगल पर कम ही आते हैं इसलिए लोगों की ये पहली पसंद बन गया है।

अगर इसके बाद भी आपको कोई अनचाहे ईमेल आते हैं तो आप इन्हें अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।

जीमेल ब्लॉग में दी जानकारी के अनुसार इसका इस्तेमाल ऐसे लोगों या कंपनियों के लिए किया जा सकता है जो आपके कहने के बावजूद भी अपने ईमेल भेजने बंद नहीं करते हैं।

unwanted email



मोबाइल पर ये फीचर गूगल ने कुछ हफ़्ते पहले ही शुरू किया है।

ऐसे ईमेल बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के जीमेल ऐप में स्क्रीन की दाहिनी तरफ ऊपर के तीन बिंदु को क्लिक करना होगा।

उसके बाद ‘ब्लॉक सेन्डर’ के विकल्प को चुनें और भेजने वाले का नाम वहां लिख दें। ऐसा करने के बाद उस ईमेल से आपके इनबॉक्स में ऐसा कोई मेल नहीं दिखाई देगा।

अगर आप एंड्रॉयड का पुराना वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्पैम ईमेल एड्रेस के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी। यह तय है कि आपको ईमेल आना बंद हो जाएगा।

unwanted email



कई बार आपको कुछ ऑनलाइन स्टोर या वेबसाइट से न्यूज़लेटर आते हैं जिन्हें आप कभी नहीं पढ़ते हैं।

अगर आप ऐसे ईमेल से सिर्फ़ unsubscribe करना चाहते हैं तो सिर्फ उस लिस्ट से unsubscribe पर क्लिक कर दीजिये।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो