scriptडीबीटीएल लाभार्थियों के 15 करोड़ आधार बैंक खातों से जुड़े | 15 crore Aadhaar connected to bank accounts | Patrika News

डीबीटीएल लाभार्थियों के 15 करोड़ आधार बैंक खातों से जुड़े

Published: Mar 06, 2015 09:05:00 pm

एनपीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि अब तक कुल 15 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है

Adhaar card

Adhaar card

मुंबई। मोदी सरकार द्वारा चलाए गए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को बताया कि अब तक कुल 15 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है। एनपीसीआई के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता ने कहा कि एनपीसीआई ने एक प्रमुख मील का पत्थर पार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 30 जून तक आधार संख्या के 17 करोड डीबीटीएल लाभार्थियों को बैंक खातों से जोड़ना का है और हमें उम्मीद है कि सभी प्रकार की सब्सिडी के लाभार्थियों को आधार से जोड़ दिया जाएगा।

एनपीसीआई की स्थापना अप्रैल 2009 में की गई थी, जिसका मकसद विभिन्न भुगतान प्रणालियों को एक राष्ट्रव्यापी, समान और मानक प्रणाली से समाहित करना है।

तब से एनपीसीआई ने एटीएम स्विचिंग, मोबाइल भुगतान, चेक ट्रंकेशन सिस्टम, पीओएस स्विचिंग, 24 गुणा 7 रेमिटेंस सिस्टम, रूपए और आधार भुगतान सहित कई भुगतान परियोजना प्रणालियों का काम पूरा किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो