script3 साल की बच्ची ने डोनेट किया अपना किडनी-लीवर | 3-year-old girl donates liver, kidney, cornea | Patrika News
विविध भारत

3 साल की बच्ची ने डोनेट किया अपना किडनी-लीवर

तीन वर्षीय ब्रेन डेड घोषित बच्ची ने डोनेट की अपनी किडनी, लीवर और कॉर्निया

Aug 03, 2015 / 09:10 am

सुभेश शर्मा

organ donation

organ donation

तिरुवनंतपुरम। केरल में एक तीन वर्षीय बच्ची ने रविवार को अपने ऑर्गन डोनेट किए हैं। इसके साथ ही ये बच्ची केरल की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बन गई है। इस बच्ची को ब्रेन डेड घोषित किया गया था। बच्ची ने अपनी किडनी, लीवर और कॉर्निया डोनेट किया है।

बताया जा रहा है कि बच्ची शुक्रवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी और इसी दौरान वो बेहोश होकर गिर पड़ी थी, जिसके बाद फौरन अस्पताल में भर्ती में कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची की हालत काफी खराब हो गई थी और उसे एसएटी अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था।

इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने उसके ऑर्गन डोनेट करने की इच्छा व्यक्त की, जिसके बाद डॉक्टरों ने सोमवार सुबह उसका लीवर, किडनी और कॉर्निया निकाल लिया। अधिकारी का कहना है कि किडनी और लीवर को एक पांच वर्षीय बच्चे के शरीर में ट्रांस्पलांट कर दिया गया है।

Home / Miscellenous India / 3 साल की बच्ची ने डोनेट किया अपना किडनी-लीवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो