scriptआईआईएम में प्रवेश के लिए 80 किन्नरों ने कराया पंजीकरण | 80 eunuchs Registration for admission at IIM | Patrika News
विविध भारत

आईआईएम में प्रवेश के लिए 80 किन्नरों ने कराया पंजीकरण

इस वर्ष कैट के लिए 80 किन्नरों (ट्रांसजेन्डरों) ने भी पंजीकरण कराया है

Oct 09, 2015 / 07:26 pm

विकास गुप्ता

80 eunuchs Registration for admission at IIM

80 eunuchs Registration for admission at IIM

अहमदाबाद। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईआएम) में प्रवेश के लिए 29 नवंबर को होने जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कैट) के लिए इस वर्ष बीते पांच वर्षो की तुलना सर्वाधिक 2.18 लाख विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। वहीं गत वर्ष की तुलना 21 हजार विद्यार्थी अधिक है। कैट के लिए आवेदन करने वालों में 80 किन्नर भी शामिल हैं।

80 ट्रांसजेन्डरों ने कराया पंजीकरण
कैट का संयोजन कर रहे आईआईएम अहमदाबाद के प्रोफेसर व कैट संयोजक प्रो.तथागत बंधोपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष दो लाख 18 हजार 664 विद्यार्थियों ने कैट के लिए पंजीकरण कराया है, जो संख्या के आधार पर बीते पांच वर्षो में सर्वाधिक है। गत वर्ष 2014 में जहां एक लाख 97 हजार विद्यार्थियों ने, 2013 में एक लाख 94 हजार ने, 2012 में दो लाख 14 हजार व वर्ष 2011 में दो लाख पांच हजार विद्यार्थियों ने कैट के लिए पंजीकरण कराया था। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 से 25 सितंबर किए जाने के चलते इन अंतिम पांच दिनों में 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इस वर्ष कैट के लिए 80 किन्नरों (ट्रांसजेन्डरों) ने भी पंजीकरण कराया है।

पहली बार सरकार ने किन्नरों को दी तवज्जो
आईआईएम-ए के सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार की ओर से किन्नरों को तवज्जों दिए जाने के आदेश के बाद ये पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में कैट के लिए किन्नरों की ओर से आवेदन आए हैं। प्रो. बंधोपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष 2015 में 69176 युवतियों ने पंजीकरण कराया है, जो गत वर्ष 2014 के 59211 के मुकाबले 17 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष गैर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के स्नातक आवेदकों की संख्या में भी गत वर्ष के मुकाबले नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वर्ष 2014 में जहां ऎसे स्नातक 36 प्रतिशत थे, वो इस वर्ष 2015 में 46 प्रतिशत है। इस वर्ष महाराष्ट्र से 6973 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो गत वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। इसका कारण वहां आईआईएम, नागपुर खुलने वाला है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश से भी गत वर्ष से नौ प्रतिशत अधिक कुल 2181 ने और तेलंगाना से 23 प्रतिशत अधिक कुल 1909 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। उत्तर-पूर्वी भारत के राज्यों के विद्यार्थियों के पंजीकरण में भी 16 प्रतिशत 457 की वृद्धि हुई है। बंधोपाध्याय ने कहा कि कैट के लिए पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या से ज्यादा अहमियत इस बात की है कि इसे गंभीरता पूर्वक देने वाले विद्यार्थियों की संख्या कितनी है।

Home / Miscellenous India / आईआईएम में प्रवेश के लिए 80 किन्नरों ने कराया पंजीकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो