scriptआबूधाबी के शाहजादे 10 फरवरी को भारत यात्रा पर आएंगे  | Abu Dhabi Crown Prince to begin India visit on February 10 | Patrika News
विविध भारत

आबूधाबी के शाहजादे 10 फरवरी को भारत यात्रा पर आएंगे 

जनरल अल नाहयान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे। 

Feb 07, 2016 / 09:03 pm

विकास गुप्ता

Prince of Abu Dhabi

Prince of Abu Dhabi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर आबूधाबी के शाहजादा एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान 10 फरवरी को भारत की तीन दिन की यात्रा पर आएंगे। यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

जनरल अल नाहयान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल अगस्त को यूएई की यात्रा पर गए थे। उस दौरान भारत एवं यूएई ने अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने पर सहमति जताई थी। यूएई ने भारत के लिए एक विशेष आधारभूत संरचना कोष स्थापित करके उसके माध्यम से 4.5 लाख करोड़ रुपये के बड़े निवेश करने का ऐलान किया था। वह 12 फरवरी को स्वदेश लौटेंगें।

Home / Miscellenous India / आबूधाबी के शाहजादे 10 फरवरी को भारत यात्रा पर आएंगे 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो