scriptBSF ने कहा- अब तक 15: सीमा पर कार्रवाई में मारे गए PAK के रेंजर्स  | After surgical strike indian army will kill 15 pakistani rangers | Patrika News
विविध भारत

BSF ने कहा- अब तक 15: सीमा पर कार्रवाई में मारे गए PAK के रेंजर्स 

भारतीय सेना ने दावा किया है कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर अब तक बीएसएफ ने अब तक करीब 15 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।

Nov 30, 2016 / 04:42 pm

loc

loc

नई दिल्ली। भारतीय सेना का दावा है कि सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर अब तक बीएसएफ ने करीब 15 से ज्यादा पाकिस्तान के रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ की कार्रवाई में रेंजर्स के साथ ही दस से ज्यादा आतंकवादी भी मारे गए हैं। बीएसएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या बताया… 

– बीएसएफ महानिदेशक केके शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाल में सांबा सेक्टर में हुई घुसपैठ एक छोटी सुरंग के जरिए हुई थी। 
– उन्होंने बताया कि सुरंग का पता लगाने के लिए अभी कोई तकनीक नहीं है। सांबा की घटना और सुरंग के बारे में पाकिस्तानी अफसरों से बातचीत की जाएगी।
– बता दें कि मंगलवार को जम्मू के नगरोटा में सेना के शिविर पर कुछ हथियारबंद आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। 
– इसमें भारतीय सेना के दो अफसर और 5 जवान शहीद हो गए थे। सेना की जवाबी कार्रवाई में 3 हमलावर भी मारे गए थे।

Nagrota, Samba, Chamliyal, Pakistan, India, terrorist attacks, terrorist infiltration, Indo-Pak, terrorism, BSF, KK Sharma

(बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीएसएफ डीजी केके शर्मा) 

उरी में हमले के बाद भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक 
– बता दें कि कश्मीरी आतंकवादियों ने 18 सिंतबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर हमला किया था। 
– इसमें सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्र्वाई में चार आतंकवादी मारे गए थे। इस घटना के बाद आतंकियों के खिलाफ कडी कार्र्वाई की मांग हो रही थी। 

Image result for uri attack

सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने दिया था जवाब
– बाद में भारतीय सेना 29 सितंबर को पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की।
– इस दौरान सेना ने पीओके में मौजूद 7 आतंकी कैम्पों को तबाह कर दिया, कई आतंकी और पाकिस्तान के रेंजर्स मारे गए थे।
– इस घटना के बाद सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान ने कई बार सीज फायर किया जिसका बीएसएफ लगातार जवाब दे रही है। 

Home / Miscellenous India / BSF ने कहा- अब तक 15: सीमा पर कार्रवाई में मारे गए PAK के रेंजर्स 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो