scriptपिछले कुछ दशकों में सैन्य विमान हादसों में आई कमी: पर्रिकर | Air accident has been reduced: Parrikar | Patrika News
विविध भारत

पिछले कुछ दशकों में सैन्य विमान हादसों में आई कमी: पर्रिकर

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य विमान हादसों में पिछले
कुछ दशकों में काफी कमी आई है

Jul 31, 2015 / 05:58 pm

सुभेश शर्मा

Manohar Parrikar 01

Manohar Parrikar 01

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य विमान हादसों में पिछले कुछ दशकों में काफी कमी आई है। पर्रिकर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि 1970 के दशक के औसतन 29 फीसदी की जगह 2000-10 में हादसों की संख्या औसतन 17 फीसदी हो गई।

उन्होंने कहा कि आगे 2011-15 में यह आंकड़ा गिरकर 19 फीसदी हो गया। मंत्री ने कहा, “विमान उड़ान की स्थिति ऎसी है कि वे उड़ने की स्थिति में हैं।” रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में जहां हर साल पांच फीसदी हादसे होते थे, वे अब घटकर 1.4 फीसदी हो गए हैं।

पर्रिकर ने कहा कि विमान हादसे की वजह का पता लगाने के लिए पूरी जांच की गई है और न्यायालय की अनुशंसा लागू भी की गई है। उन्होंने कहा, “हम आगे दुर्घटना में और कमी लाने की कोशिश करेंगे।”

Home / Miscellenous India / पिछले कुछ दशकों में सैन्य विमान हादसों में आई कमी: पर्रिकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो