scriptबम की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा विमान | Airplane does emergency landing at Delhi airport after bomb threat | Patrika News
विविध भारत

बम की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा विमान

 विमान के बाथरूम मिरर में लिपस्टिक से लिखा हुआ था कि, विमान के कार्गो में बम है

Jul 07, 2015 / 03:12 pm

शक्ति सिंह

turkish airline

turkish airline

नई दिल्ली। बम होने की धमकी के बाद टर्किश एयरलाइंस के एक विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक जा रहा था। प्लेन में 148 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार विमान के बाथरूम मिरर में लिपस्टिक से लिखा हुआ था कि, विमान के कार्गो में बम है। इसके बाद पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे के एयर ट्रेफिक कंट्रोल से बातकर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। लैंडिंग के बाद विमान को आईसोलेटेड बे में ले जाया गया।

हालांकि जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सभी यात्री सुरक्षित है। विमान में रखे कार्गो की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही एनएसजी और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने प्रत्येक यात्री और उसके सामान की जांच की।

Home / Miscellenous India / बम की धमकी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा विमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो