scriptसभी मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों में लगेंगे दो अतिरिक्त जनरल कोच | All express and superfast trains take two additional General Coach | Patrika News

सभी मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों में लगेंगे दो अतिरिक्त जनरल कोच

Published: May 24, 2015 11:09:00 pm

रेलवे ने सभी मेल-एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में दो अतिरिक्त सामान्य डिब्बे (जनरल कोच) लगाने का फैसला किया है। 

worst train accidents in india

worst train accidents in india

नई दिल्ली। रेलवे ने सभी मेल-एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में दो अतिरिक्त सामान्य डिब्बे (जनरल कोच) लगाने का फैसला किया है। इसकी शरूआत अत्यधिक भीड़ वाले देश के प्रमुख रेल मार्गो से होगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में यात्रियों ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास के डिब्बे लगाने की घोषणा की थी। इसके तहत मेल-एक्सप्रेस-सुपरफास्ट, दुरंतो, शताब्दी ट्रेनों को पूरी क्षमता से (अधिकतम 26 डिब्बे) चलाने की योजना है। रेल मंत्रालय ने अब यात्री ट्रेनों में दो सामान्य डिब्बे लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसकी बजट में चर्चा नहीं है। रेलवे के इस फैसले से प्रतिदिन सामान्य डिब्बे में सफर करने वाले करोड़ों रेल यात्रियों को ट्रेनों में जगह नसीब होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो