scriptDM ने बाइक पर ट्रिपलिंग कर तोड़ा कानून, काला चश्मा पहन मिले थे PM से | Amit Kataria in another controversy after triple riding on a bike | Patrika News

DM ने बाइक पर ट्रिपलिंग कर तोड़ा कानून, काला चश्मा पहन मिले थे PM से

Published: Feb 12, 2016 10:27:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

इससे पहले भी कटारिया काला चश्मा लगाकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे, इसके बाद मिला था नोटिस

Amit Kataria

Amit Kataria

रायपुर। जगदलपुर के कलक्टर अमित कटारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल फेसबुक पर कटारिया की एक फोटो वायरल हो चुकी है। इस फोटो में बाइक पर कटारिया सहित तीन लोग सवारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसी ने भी हेलमेट भी नहीं लगा रखा है। हालांकि इस फोटो को लाइक और शेयर को काफी मिले, लेकिन कई लोगों ने इसे बाइक पर ट्रिपलिंग कर कानून तोडऩा भी करार दिया है

वहीं अमित कटारिया ने फेसबुक पर एक कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि नक्सलियों द्वारा बिछाए लैंडमाइन के चलते बस्तर के दुर्गम इलाकों में बाइक से चलना ज्यादा सुरक्षित होता है। उन्होंने यह भी लिखा है कि इवेंट में शामिल होकर 5000 ग्रामीणों ने नक्सलियों को क्लियर मैसेज दिया कि वे माओवाद का अंत चाहते हैं।

मोदी से मिले थे चश्मा पहनकर
बता दें कि प्रधानमंत्री 9 मई को दंतेवाड़ा और बस्तर पहुंचे थे। इस दौरान जगदलपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने प्रधानमंत्री की अगवानी की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अमित कटारिया उस समय धूप से बचने के लिए काला चश्मा भी लगाए हुए थे। सामान्य प्रशासन विभाग ने कटारिया को ऑल इंडिया सर्विस कंडक्ट रूल्स के विपरीत माना था तथा दंतेवाड़ा के कलेक्टर देव सेनापति को ड्रेस कोड का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो