scriptआर्मी चीफ ने अफसरों से कहा-आप वर्दी में हैं ताली ना बजाएं | Army Chief to officers: Do not clap you are in Uniform | Patrika News

आर्मी चीफ ने अफसरों से कहा-आप वर्दी में हैं ताली ना बजाएं

Published: May 06, 2015 08:32:00 am

आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को अपने अफसरों से अपने संबोधन के बाद ताली ना बजाने के लिए कहा है

indian Army chief

indian Army chief

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से प्रेरणा लेते हुए आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने मंगलवार को अफसरों से अपने संबोधन के बाद ताली ना बजाने के लिए कहा है। आर्मी इवेंट को संबोधित करने के बाद आर्मी चीफ के लिए खूब तालियां बजाई गईं, जिसको लेकर उन्होंने कहा, “जब मैं अपना संबोधन पूरा कर लूं उसके बाद प्लीज तालियां ना बजाएं। यहां यूनीफॉर्म में ताली ना बजाने की मर्यादा को बकरार रखेंगे।”

जनरल ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि उन्होंने अपने संबोधन से पहले ये बात कहनी भूल गए। आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का भी हवाला दिया। गौरतलब है कि पर्रिकर ने पिछले महीने कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन के बाद कहा था कि, वह ये धारणा रखते हैं कि किसी व्यक्ति के संबोधन के बाद वर्दी में लोग तालियां नहीं बजाते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो