scriptनेपाल त्रासदी में अनाथ हुए 500 बच्चों को रामदेव ने लिया गोद | Baba Ramdev adopts 500 orphan children who lost their parents in nepal earthquake | Patrika News
विविध भारत

नेपाल त्रासदी में अनाथ हुए 500 बच्चों को रामदेव ने लिया गोद

सभी बच्चों को पतंजलि द्वारा पांचवीं तक शिक्षा, भोजन, आवास और चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी

Baba ramdev

Baba ramdev

नई दिल्ली। नेपाल में आए भूकंप के कारण अपने मां-बाप खो चुके पांच सौ बच्चों को योग गुरू बाबा रामदेव ने गोद लिया है। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए बाबा रामदेव के प्रवक्ता तिजारावाला ने बताया कि बाबा रामदेव सोमवार को नेपाल से वापस दिल्ली आ गए हैं और वे वहां से हरिद्वार होते हुए अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण नेपाल में ही रहेंगे और वहां पतंजलि द्वारा गोद लिए गए बच्चों की देखभाल व अन्य राहत कार्य को करेंगे। 

उन्होंने बताया कि सभी गोद लिए गए अनाथ बच्चों को नेपाल के काठमांडू में पतंजलि योगपीठ के चिकित्सालय और योगपीठ के लिए बनाए गए नए परिसर में ही रखा जाएगा। सभी बच्चों को पतंजलि द्वारा पांचवीं तक शिक्षा, भोजन, आवास और चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।

Home / Miscellenous India / नेपाल त्रासदी में अनाथ हुए 500 बच्चों को रामदेव ने लिया गोद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो