scriptआया हाईस्पीड इंटरनेट, बिना नंबर बदले दुगुनी रफ्तार से चलेगा नेट | BSNL sets to install NGN server, internet speed will be increased by 50 percent | Patrika News

आया हाईस्पीड इंटरनेट, बिना नंबर बदले दुगुनी रफ्तार से चलेगा नेट

Published: Jul 07, 2015 09:04:00 am

BSNL लगाएगा 12 जगह एनजीएन एक्चेंज, इससे नेट स्पीड में 50 प्रतिशत तक की होगी वृद्धि होगी और नंबर भी नहीं बदलेगा

Worlds cheapest hi speed internet plan

Worlds cheapest hi speed internet plan

भोपाल। बीएसएनएल के लैंड लाइन उपभोक्ता और इंटरनेट यूजर्स के लिए यह खुशखबर है। इस स्वतंत्रता दिवस से उपभोक्ताओं को इंटरनेट की शानदार स्पीड के साथ ही एक्सचेंज पर लैंड लाइन नंबर बदलने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। बीएसएनएल शहर में 12 स्थानों पर नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) एक्सचेंज लगा रहा है, जिससे ये सुविधाएं मिल सकेंगी। वर्तमान में यदि उपभोक्ता बीएसएनएल का लैंडलाइन फोन इस्तेमाल करता है और उसके स्थान बदलने पर यदि उसका एक्सचेंज बदलता है तो उपभोक्ता का लैंड लाइन नंबर बदल जाता है।

शहर में 12 स्थानों पर एनजीएन एक्सचेंज लगाए जा रहे हैं। इससे बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट स्पीड और वॉइस क्वालिटी मिल सकेगी। इन्हें 15 अगस्त तक शुरू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
– महेश शुक्ला, जीएम बीएसएनएल भोपाल

यहां पर लग रहे एनजीएन एक्सचेंज
रवि शंकर नगर बिट्टन मार्केट, अरेरा हिल्स एक्सचेंज, सर्वधर्म, साकेत नगर, बाग मुगलिया, ईश्वरनगर, कोलार, दानिशकुंज, विद्यानगर, रोहित नगर और गोविंदपुरा।

क्या है एनजीएन
वर्तमान में बीएसएनएल के सभी एक्सचेंज लगभग 20 साल पुरानी विद्युत तकनीक पर काम कर रहे हैं। एनजीएन एक्सचेंज आईपी ड्रिवेन पैकेज बेस्ट स्विच और सर्वर पर काम करती है, जिससे इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छी और वॉइस क्वालिटी बेहतर हो जाती है।

वीडियो कॉलिंग सेवाएं होंगी बेहतर
एनजीएन एक्सचेंज से उपभोक्ताओं को रैपिड अल्ट्रा स्पीड की ब्रांडबैंड सेवाएं मिल सकेंगी। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग, कॉल ट्रांसफर जैसी सेवाएं भी बेहतर होंगी। उदाहरण के तौर 256 केबीपीएस स्पीड की इंटरनेट सेवा पर अभी उपभोक्ताओं को 150 से 170 के बीपीएस की स्पीड मिलती है। एनजीएन एक्सचेंज लगने के बाद 256 में 250 केबीपीएस की स्पीड मिल सकेगी।

– शिवनारायण साहू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो