scriptNRHM : मायावती से CBI की पूछताछ, 100 करोड़ का था घोटाला | CBI questioning Mayawati on nrhm scam | Patrika News

NRHM : मायावती से CBI की पूछताछ, 100 करोड़ का था घोटाला

Published: Oct 02, 2015 08:30:00 pm

मायावती से उनकी आय से अधिक संपत्ती के साथ-साथ उनके कार्यकाल के दौरान विभागों में हुए बंटवारे को लेकर भी सवाल किए गए

mayavati

mayavati

दिल्ली। उत्तर प्रदे के सबसे बडे एनआरएचएम घोटाले को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती से सीबीआई के अफसरों ने पूछताछ की। मायावती से उनकी आय से अधिक संपत्ती के साथ-साथ उनके यूपी में कार्यकाल के दौरान विभागों में हुए बंटवारे को लेकर भी सवाल किए गए।

28 सितंबर को भी सीबीआई के 8 अफसरों से मायावती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की थी। इस टीम में सीबीआई के डीआईजी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि इस घोटाले को लेकर अनंत कुमार मिश्र और बाबू सिंह कुवाह लपेटे में आए थे। जहां अनंत मिश्र को अपने पद से इस्तीफा देना पडा, वहीं बाबू सिंह कुवाह आज भी जेल में हैं।

एनआरएचएम स्कैम में तीन सीएमओ की हुई थी हत्या
मायावती के उत्तर प्रदे की मुख्यमंत्री रहने के दौरान ये घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में एक के बाद एक तीन सीएमओ की हत्या कर दी गई थी। सबसे पहले अक्टूबर 2010 में डॉ विनोद आर्या और अपै्रल 2011 में डॉ बीपी सिंह की दिनदहाडे उनके घर के सामने बाइक सवारों ने एक ही पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में इस केस की जांच कर रहे डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में ही उनकी रहस्यमय मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो