scriptनीरा राडिया के खिलाफ सभी मामले बंद करेगी सीबीआई | CBI set to close all cases against Niira Radia | Patrika News

नीरा राडिया के खिलाफ सभी मामले बंद करेगी सीबीआई

Published: May 22, 2015 01:57:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

नीरा राडिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने से सीबीआई सभी मामले बंद करने की तैयारी में है

Niira Radia

Niira Radia

नई दिल्ली। पूर्व कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया अब आराम से सांसें ले सकती हैं। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने से सीबीआई सभी मामले बंद करने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट ने 14 मामलों में उनकी आपराधिकता साबित करने के लिए सीबीआई से कहा था।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई डेढ़ साल बाद भी उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा सकी है। ये मामले बातचीत के टेपों के आधार पर थे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार उनके खिलाफ चल रहीं सभी 14 जांचें अगले कुछ हफ्तों में बंद कर दी जाएंगी।

जांच एजेंसी सुप्रीम कोर्ट को इस सिलसिले में सूचित करेगी। जांच के दौरान सीबीआई ने राडिया, निजी कम्पनियों के बड़े अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों से पूछताछ करने के अलावा टाटा, रिलायन्स, यूनीटेक के दस्तावेजों का विश्लेषण भी किया था। सभी ने आरोपों से नकारा था।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी को ऎसा कोई तथ्य या सबूत नहीं मिला, जिसके आधार पर 14 प्रारंभिक जांचों में से किसी एक में भी नियमित मामला दर्ज किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 23 अक्टूबर 2013 को 14 प्राथमिक जांच के मामले दर्ज किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो