scriptअब केंद्र सरकार उठाएगी नेताजी की मौत के रहस्य से पर्दा | Central government to disclose mystery on Netaji's death | Patrika News

अब केंद्र सरकार उठाएगी नेताजी की मौत के रहस्य से पर्दा

Published: Oct 13, 2015 11:21:00 am

पश्चिम बंगाल सरकार के बाद केंद्र सरकार भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्य से जुड़ी अहम फाइलों को सार्वजनिक करने की तैयारी में है

Nejaji Subhash Chandra Bose

Nejaji Subhash Chandra Bose

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार के बाद केंद्र सरकार भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्य से जुड़ी अहम फाइलों को सार्वजनिक करने की तैयारी में है। अगले वर्ष पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की अहमियत को देखते हुए केंद्र सरकार इस साल के अंत तक नेताजी से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक कर सकती है। वहीं, बुधवार को नेताजी का पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इसकी मांग भी करेगा। नेताजी के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने कहा है कि नेताजी की मौत से जुड़ा सत्य सामने आना चाहिए। चंद्र कुमार ने पश्चिम बंगाल सरकार की फाइलों का खुलासा करने की कवायद को आधा अधूरा बताते हुए उम्मीद जताई है कि केंद्र जल्द ही पूरी जानकारी सार्वजनिक करेगा।

सुभाष चंद्र बोस के भाई अमया बोस के बेटे चंद्र कुमार बोस ने कहा कि उनके परिवार के 35 सदस्य और नेताजी से जुड़े रहे 15 और व्यक्ति भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से उनकी मांग यही रहेगी कि वह नेताजी के रहस्यों को उजागर करने के लिए बनी जस्टिस मुखर्जी आयोग की सिफारिशों को सार्वजनिक करें। साथ ही तय समय सीमा के अंदर नेताजी से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने की मांग करेंगे। बोस ने कहा कि मुखर्जी आयोग के बाद की कड़ी को बाहर लाने के लिए सरकार को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास नेताजी से जुड़ी लगभग 200 फाइलें हैं। इनमें से 70 फाइलें खुफिया एजेंसी आईबी के पास हैं। कुछ फाइलें रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी के पास भी हैं। उनका परिवार सरकार से उन फाइलों को भी मंगाने का आग्रह करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो