scriptअब युवाओं को रोजगार से संबंधित सलाह देगी केन्द्र सरकार | Centre will advise the youth for employment | Patrika News
विविध भारत

अब युवाओं को रोजगार से संबंधित सलाह देगी केन्द्र सरकार

सरकार ने अगले तीन साल में 50 से 80 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है

Mar 28, 2015 / 11:15 pm

विकास गुप्ता

नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब युवाओं को रोजगार से संबंधित सलाह मुहैया कराने की तैयारी में है। इसके तहत उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि किस वक्त किन रोजगारों का दौर चल रहा है और किस सेक्टर में किस तरह के रोजगार उपलब्ध हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले निर्देश के बाद राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ने उनके सामने प्रजेंटेशन के लिए कार्य-योजना तैयार की है। सरकार ने अगले तीन साल में 50 से 80 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। अभी तक रोजगार से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण हर पांच साल पर मिलने वाले नेशनल सैंपल सर्वे के डाटा के जरिए होता रहा है। लेकिन सरकार अब हर 90 दिन में इस तरह के आंकड़ों को अपडेट करने पर विचार कर रही है।

Home / Miscellenous India / अब युवाओं को रोजगार से संबंधित सलाह देगी केन्द्र सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो