scriptजजों का जीवन नर्क हो गया है : जस्टिस एच. एल. दत्तु | Chief Justice H L Dattu - Life of Judges have become joyless | Patrika News
विविध भारत

जजों का जीवन नर्क हो गया है : जस्टिस एच. एल. दत्तु

सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा कॉलेजियम सिस्टम के पक्ष में खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि इस व्यवस्था में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी उपाय हैं

Sep 29, 2015 / 04:47 pm

भूप सिंह

CJI Dattu

CJI Dattu

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा कॉलेजियम सिस्टम के पक्ष में खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि इस व्यवस्था में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी उपाय हैं। चीफ जस्टिस एच. एच. दत्तु ने कहा कि सभी हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ बेनामी शिकायतें भेजने की कुछ वकीलों की आदत सी हो गई है।

उन्होंने कहा, “इन वकीलों को पता है कि जज ऎसी शिकायतों के सामने बहुत बेहथियार हो जाते हैं। इसलिए चेहरा छिपाकर ऎसे वकील जजों पर पत्थर फेंकते रहते हैं।” भारत के चीफ जस्टिस ने कहा, “जजों का जीवन नर्क हो गया है।”

एक जिला जज को हाई कोर्ट में प्रमोट किए जाने के विरोध में दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए बेंच ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए काफी उपाय हैं।

Home / Miscellenous India / जजों का जीवन नर्क हो गया है : जस्टिस एच. एल. दत्तु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो