script

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में 13 जुलाई को होगी सुनवाई

Published: Jun 30, 2015 04:08:00 pm

दिल्ली की
एक अदालत ने जिंदल स्टील से जुड़े कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में सीबीआई को आरोपियों को पूरे दस्तावेज मुहैया कराने के
निर्देश दिए

Coal Block

Coal Block

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जिंदल स्टील से जुड़े कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरोपियों को पूरे दस्तावेज मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही अदालत ने इस मामले की सुनवाई 13 जुलाई तक के लिए टाल दी।

सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर ने जांच एजेंसी को आरोपी को पूरे दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की। अदालत जिंदल स्टील और गगन स्पंज को झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लॉक आवंटित किए जाने से संबंधित मामले पर सुनवाई कर रही थी।

उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय इस्पात तथा कोयला मंत्री दसारी नारायण राव, पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता और अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम के तहत आपराधिक षड्यंत्र करने तथा धोखाधड़ी का आरोप है।

ट्रेंडिंग वीडियो