scriptअंबानी ने किया पाक कलाकारों का विरोध, बोले-देश सबसे पहले | Country comes first, artists after that, says Mukesh Ambani | Patrika News
विविध भारत

अंबानी ने किया पाक कलाकारों का विरोध, बोले-देश सबसे पहले

रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि पहले देश की बात होनी चाहिए न कि कला और संस्कृति की

Oct 18, 2016 / 08:52 am

भूप सिंह

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani

मुंबई। उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के मुद्दे पर जारी बहस के बीच रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि पहले देश की बात होनी चाहिए न कि कला और संस्कृति की। उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि मेरे लिए पहले देश है।’ मैं एक बौद्धिक व्यक्ति नहीं हूं, ऐसे में मैं इन चीजों को नहीं समझता हूं। लेकिन निसंदेह सभी भारतीयों की तरह मेरे लिए देश पहले है।’


एक कार्यक्रम ‘ऑफ द कफ’ में पाकिस्तानी अभिनेताओं और अन्य कलाकारों के बारे में दर्शकों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में अंबानी ने यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या वे राजनीति में शामिल होंगे, अंबानी ने इसका जवाब नहीं में दिया और कहा, ‘मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं।’

क्या है पाक कलाकारों का मामला
बता दें कि बीते 18 सिंतबर को पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी में हमला किया था। इसमें भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे। जवाब कार्रवाई में भारतीय जवानों ने 29 सितंबर को पाकिस्तानी सरजमीं पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी लॉन्चपैड्स को तहस-नहस कर 40 आतंकियों को मार गिराया था।

इसी घटनाक्रम का हवाला देते हुए महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियां उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन करने का मुद्दा उठाया था। इसी सिलसिले में माहिरा खान और फवाद खान की आने वाली बॉलीवुड फिल्में ‘रईस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसे फिल्मों को लेकर संशय बना हुआ है। वहीं यह बहस पूरे देश भर में चल रही है कि पाक कलाकारों का विरोध किया जाना चाहिए या नहीं।

Home / Miscellenous India / अंबानी ने किया पाक कलाकारों का विरोध, बोले-देश सबसे पहले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो