scriptचौंकाने वाला खुलासा! दीमक खा गई फांसी के रिकॉर्ड | Death penalty files lost or eaten by termites, reveals NLU research | Patrika News

चौंकाने वाला खुलासा! दीमक खा गई फांसी के रिकॉर्ड

Published: Aug 03, 2015 08:02:00 am

यह खुलासा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने किया है जो देश में फांसी की सजा पर अपनी तरह की पहली रिसर्च कर रही है

Death penalty

Death penalty

नई दिल्ली। भारत में आजादी के बाद से जिन लोगों को फांसी दी गई है, उनके कुछ रिकॉर्ड या तो खो गए हैं या फिर दीमकों ने उन्हें बर्बाद कर दिया है। यह खुलासा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने किया है जो देश में फांसी की सजा पर अपनी तरह की पहली रिसर्च कर रही है।



नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मुताबिक 1947 से भारत में 755 लोगों को फांसी दी गई है। इस रिसर्च प्रोजेक्ट की अगुवाई करने वाले अनूप सुरेंद्रनाथ ने बताया, “कुछ जेलों ने हमें लिखा है कि ऎसे रिकॉर्ड या तो खो गए हैं या फिर दीमकों ने उन्हें बर्बाद कर दिया है।” 



सुरेंद्रनाथ ने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी केंद्र सरकार की मदद से देश की सभी जेलों से उन लोगों के रिकॉर्ड को इकट्ठा कर रही है जिन्हें आजादी के बाद फांसी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो