scriptदिल्ली : बर्ड फ्लू से और 8 पक्षी मरे, डीयर पार्क भी बंद | Delhi : 8 more birds die due to bird flu, deer park closed down | Patrika News

दिल्ली : बर्ड फ्लू से और 8 पक्षी मरे, डीयर पार्क भी बंद

Published: Oct 20, 2016 08:27:00 pm

मंत्री ने कहा, मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि कोई पक्षी मरे तो उसे न छुएं, बल्कि पशुपालन विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें

Deer Park

Deer Park

नई दिल्ली। देश की राजधानी में बर्ड फ्लू से आठ और पक्षियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यहां के लोकप्रिय डियर पार्क को भी बंद कर दिया है और लोगों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी मरे हुए पक्षी को न छुएं। दिल्ली चिडिय़ाखाना और डीयर पार्क, दोनों जगहों से दो-दो और पक्षियों की मौत हुई है जबकि तीन मरे हुए पक्षी चिडिय़ाखाना के पास सुंदर नगर में और एक दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में देखे गए हैं।

विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए दिल्ली के पशु पालन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले हफ्ते से राजधानी में मरे कुल प्रवासी पक्षियों की संख्या 18 हो गई है। उन्होंने कहा, हालात बिगड़े, इससे पहले हम अपने स्तर से स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और केवल सतर्कता बरतें।

राय ने कहा कि डीयर पार्क को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को दिन के दो बजे वह पार्क का दौरा करेंगे। मंत्री ने कहा, मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि कोई पक्षी मरे तो उसे न छुएं, बल्कि पशुपालन विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।

सरकार को डर है कि इन मौतों का कारण एच5 इनफ्लुएंजा यानी उड़कर लगने वाले जुकाम के वायरस की वजह से हो सकते हैं जो बर्ड फ्लू का कारण होता है। राय ने कहा कि चिडिय़ाघर से और शहर के विभिन्न पक्षी विहारों और से मुर्गी बाजारों से 50 नमूने लिए हैं प्रयोगशालाओं में विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

दिल्ली के दोनों चिडिय़ाघर मंगलवार को बंद रहे और डीयर पार्क तो जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बंद रहेगा। बुधवार को दिल्ली सरकर ने बर्ड फ्लू के मामलों की जानकारी देने और मदद मांगने के लिए हेल्पलाइन नंबर 011 23890318 जारी किया है।

राय ने कहा कि वह पड़ोसी राज्यों के मंत्रियों को इस बारे में पत्र लिखकर आग्रह करेंगे कि एहतियाती कदम उठाएं और इसके फैलने पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय बनाएं। इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए और पिछले हफ्ते से हो रही पक्षियों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 23 सदस्यीय समिति बनाई है।

इस समिति का नेतृत्व विकास सचिव संदीप कुमार करेंगे। बुधवार को राय ने छह त्वरित जवाबी दल का गठन किया था जो पक्षी विहारों और मुर्गी बाजारों का दौरा करेगा। गुरुवार को उन्होंने इस दलों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है। संबंधित विभागों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

दिल्ली चिडिय़ाघर में दो प्रवासी पक्षियों की मौत का पहला मामला 14 अक्टूबर को सामने आया था। उसके दूसरे दिन 11 और पक्षी मृत मिले थे। 17 एवं 19 अक्टूबर को एक-एक पक्षी और मरे। इनमें से आठ पक्षियों के नमूने जांच के लिए भोपाल और जालंधर भेजे गए, जहां इनमें एच5 इनफ्लुएंजा वायरस होने की पुष्टि हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो