scriptदिल्ली सरकार ने एस्प्रिन, डिस्प्रिन पर लगाया प्रतिबंध | Delhi government imposed strictions on aspirin, Disprinre | Patrika News

दिल्ली सरकार ने एस्प्रिन, डिस्प्रिन पर लगाया प्रतिबंध

Published: Jul 05, 2015 09:01:00 pm

दिल्ली सरकार ने 15 अगस्त से एस्प्रिन, डिस्प्रिन, ब्रूफेन व वोब्ररॉन जैसी दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। 

strictions on aspirin, Disprinre

strictions on aspirin, Disprinre

नई दिल्ली। राजधानी में इस वर्ष डेंगू-मलेरिया के बढ़ते खतरे को देखते दिल्ली सरकार ने 15 अगस्त से एस्प्रिन, डिस्प्रिन, ब्रूफेन व वोब्ररॉन जैसी दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। 

मेडिकल स्टोर से इन दवाइयों की खरीदने के लिए मरीज को डॉक्टर की पर्ची दिखाना अनिवार्य होगा। बारिश की दस्तक के साथ डेंगू मच्छरों की शुरू हो चुकी उत्पत्ति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के फैसले के अनुसार एनएचएआइडी, नॉनस्टेरायॅडल एंटी इनफ्लामेटरी ड्रग्स के अंतर्गत आने वाली अधिकांश दवाइयां 15 अगस्त से 30 नवंबर तक केमिस्ट की दुकान से सीधे तौर पर कोई भी नहीं खरीद पाएगा। दवा के लिए डॉक्टर की पर्ची दिखाना अनिवार्य होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो