script

दिल्ली में लौटेगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, आज हो सकती है घोषणा

Published: Feb 11, 2016 12:05:00 am

सिसौदिया ने दावा किया कि पहले चरण पर मांगी गई प्रतिक्रिया पर दिल्ली वालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे अच्छा बताया और वह इसके दूसरे चरण का इंतजार कर रहे हैं

arvind kejriwal

arvind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार राजधानी में ऑड-ईवन फॉर्मूले के दूसरे चरण को लागू करने के बारे में गुरुवार को कुछ अहम घोषणा कर सकती है। इससे पहले सरकार ने जनवरी में 15 दिन के लिए ऑड-ईवन को लागू किया था। पहले चरण को सफल बताने वाली दिल्ली सरकार अब इसके दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने उम्मीद जताई है कि दिल्लीवासी इस फैसले से खुश होंगे।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार ऑड-ईवन फॉमूलो की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार शाम 4 बजे कर सकते हैं। सिसौदिया ने दावा किया कि पहले चरण पर मांगी गई प्रतिक्रिया पर दिल्ली वालों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे अच्छा बताया और वह इसके दूसरे चरण का इंतजार कर रहे हैं।

ऑड-ईवन को दोबारा लागू करने के बारे में एक फरवरी से 8 फरवरी के बीच सरकार की वेबसाइट और राजधानी में 200 जगहों पर की गईं जनसभाओं के द्वारा 12 लाख से ज्यादा सुझाव जुटाए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो