scriptदिल्ली सरकार बेचेगी 40 रूपए प्रति किलो प्याज | Delhi govt to sell onions at Rs 40 per kg | Patrika News

दिल्ली सरकार बेचेगी 40 रूपए प्रति किलो प्याज

Published: Aug 04, 2015 07:12:00 pm

मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला
किया गया

Onions

Onions

नई दिल्ली। राजधानी में हाल के दौरान प्याज की कीमतों में आई तेजी से लोगों को राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने इसे 40 रूपए प्रति किलो की दर से बेचने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी है और खुदरा में प्याज 50 से 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। थोक में प्याज के दाम 20 से 40 रूपए बोले जा रहे हैं।

बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने 280 केन्द्रों पर 40 रूपए प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का फैसला किया है। अधिकारी ने बताया कि सरकार 15 अपे्रल से ही प्याज की खरीद कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो