scriptआपदाओं से भारत को सालाना 9.8 अरब डॉलर नुकसान | Disasters cause 9.8 billion dollar loss to India every year | Patrika News

आपदाओं से भारत को सालाना 9.8 अरब डॉलर नुकसान

Published: May 05, 2015 09:58:00 am

देश का 58.6 फीसदी भूखंड भूकंप प्रभावित और 8.5 फीसदी भूखंड तूफान प्रभावित और पांच
फीसदी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है

Disaster

Disaster

नई दिल्ली। आपदाओं से देश को सालाना 9.8 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ता है। भारत का 58.6 फीसदी भूक्षेत्र भूकंप प्रभावित क्षेत्र में और 8.5 फीसदी क्षेत्र तूफान प्रभावित क्षेत्र में आता है। यूएन ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (यूएनआईएसडीआर) के भारत से संबंधित डिजास्टर रिस्क रिडक्शन पर वैश्विक मूल्यांकन रपट 2015 के मुताबिक विभिन्न आपदाओं से देश को सालाना करीब 9.8 अरब डॉलर नुकसान होता है।

गृह मंत्रालय की एक रपट के मुताबिक, भारत विभिन्न प्रकार के जोखिमों की जद में है। देश का 58.6 फीसदी भूखंड भूकंप प्रभावित और 8.5 फीसदी भूखंड तूफान प्रभावित और पांच फीसदी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो