scriptभूकंप आए तो क्या करें, क्या न करें | Dos and doen't when earthquake strikes | Patrika News

भूकंप आए तो क्या करें, क्या न करें

Published: Apr 26, 2015 08:38:00 pm

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप से सतर्कता संबंधी कुछ जरूरी
बातें बताई हैं

earthquake

earthquake

नई दिल्ली। नेपाल में आए भूकंप से मची त्रासदी के बीच भारतीय आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत के लिए भी सचेत रहने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने भूकंप से सतर्कता संबंधी कुछ जरूरी बातें बताई हैं :

– अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं। यदि कोई मेज या ऎसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं।

-अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं।

– अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें।

-अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।

-मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें। अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं।

कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं। शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है।

– अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो