scriptबिहार में अब तक आए भूकंप के सात झटके, जारी किया गया एलर्ट  | Earthquake: Bihar jolted seven times, alert issued | Patrika News
विविध भारत

बिहार में अब तक आए भूकंप के सात झटके, जारी किया गया एलर्ट 

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भूकंप के और झटके आने की आशंका जताते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है 

Apr 25, 2015 / 06:06 pm

विकास गुप्ता

earthquake in india

earthquake in india

पटना । बिहार में आज चार घंटे के अंतराल में भूकंप के कम से कम 07 झटके महसूस किए गए हैं जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भूकंप के और झटके आने की आशंका जताते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है ।

मौसम विज्ञान विभाग पटना के निदेशक ए.के.सेन ने बताया कि भूकंप का पहला झटका पूर्वाह्न करीब 11 बज कर 42 मिनट पर महसूस किया गया । इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 आंकी गई । उन्होंने बताया कि इसके बाद 12 बजकर 15 मिनट पर दोबारा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई । सेन ने बताया कि इसके बाद तीन बजे और तीन बजकर 51 मिनट पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद भी दो और झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता का फिलहाल पता नहीं चल सका है लेकिन इसकी तीव्रता निश्चित रूप से पहले के झटकों से कम थी ।

Home / Miscellenous India / बिहार में अब तक आए भूकंप के सात झटके, जारी किया गया एलर्ट 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो