scriptनेपाल में भूकंप से 2 भारतीयों की मौत | Earthquake claims lives of two Indians in Nepal | Patrika News

नेपाल में भूकंप से 2 भारतीयों की मौत

Published: Apr 25, 2015 10:06:00 pm

राजनयिक ने कहा कि सही-सही आंकड़ा
देना मुश्किल है, क्योंकि फोन लाइन बंद हैं और ऎसे में अधिकारियों से संपर्क करना
बेहद मुश्किल है

Earthquake

Earthquake

नई दिल्ली। नेपाल में शनिवार को आए भीषण भूकंप में कम से कम दो भारतीयों की मौत हो गई है। एक वरिष्ठ राजनयिक ने यह जानकारी दी। नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने कहा, अभी मैं दो भारतीयों की मौत की पुष्टि कर सकता हूं। एक की मौत दूतावास में जबकि दूसरे की अस्पताल में हुई है।

घायल भारतीयों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सही-सही आंकड़ा देना मुश्किल है, क्योंकि फोन लाइन बंद हैं और ऎसे में अधिकारियों से संपर्क करना बेहद मुश्किल है। राजदूत ने कहा कि शनिवार रात 250 भारतीयों को बाहर निकाला जा रहा है।

उन्होंने कहा, शनिवार रात हम 250 भारतीयों को एक विमान से स्वदेश भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को चार विमानों से नेपाल भेजा है। नई दिल्ली से खोजी कुत्ते, मलबा हटाने वाले औजार तथा चिकित्सा सहायता नेपाल रवाना किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो