scriptजयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके | Earthquake in Rajasthan | Patrika News

जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके

Published: Sep 04, 2015 12:50:00 am

फिलहाल भूकंप के किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

earthquakes

earthquakes

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में गुरूवार रात लगभग 11.28 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रैक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र सीकर के श्रीमाधोपुर में 10 किमी गहराई में था। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

जब मध्यरात्रि भूकंप के झटके आए तो लोग घरों में सो रहे थे, जिस से घबरा कर बाहर सड़कों पर निकल आए। झटके अजमेर, सीकर, झूंझनूं, टोंक , चौमूं, दूदू, फागी सहित राजस्थान के कई अन्य इलाकों में महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्के झटके 5-7 सेकेंड तक महसूस होते रहे। 

इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली में भी झटके महसूस किए गए। जयपुर के वैशाली नगर, मानसरोवर, झोटवाड़ा, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, अजमेर रोड, सांगानेर, महारानी फार्म, चारदीवारी में कुछ सेकंड के लिए तेज झटका महसूस किए गए। लोग देर रात फोन कर एक दूसरे का हाल पूछते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो