script24 घंटे में 11 किसानों ने की आत्महत्या | Eleven more farmers killed themselves in past 24 hours | Patrika News

24 घंटे में 11 किसानों ने की आत्महत्या

Published: Jul 25, 2015 12:41:00 am

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है

Farmers committing suicides

Farmers committing suicides

बेंगलूरू। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11 किसानों ने आत्महत्या कर ली। गुरूवार को राज्य में 8 किसानों ने आत्महत्या की थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई से अब तक राज्य में 112 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। 
पिछले 24 घंटे के दौरान मैसूर में तीन किसानों ने आत्महत्या की जबकि मंड्या, रामनगर बेलगावी, हासन, चामराज नगर, बेलगावी, बल्लारी, विजयपुर में एक-एक किसानों ने आत्महत्या की। इस मसले पर विपक्ष की आलोचना और कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद सरकार काफी सक्रिय हुई थी। 
कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने रेडियो पर किसानों से दिल की बात की थी। साथ ही खुद आत्महत्या करने वाले कई किसानों के घर गए और उनके परिजनों को सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह राशि का चेक सौंपा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो