scriptराहुल बोले आम आदमी के साथ यात्रा करने में आनंद मिला  | Enjoyed travelling with common people : Rahul Gandhi | Patrika News

राहुल बोले आम आदमी के साथ यात्रा करने में आनंद मिला 

Published: Apr 29, 2015 12:41:00 am

रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के किसानों की हालत बेहद दयनीय है। वे, स्वयं किसानों की हालत अपनी आंखाेंं से देखना चाहते है

rahul gandhi

rahul gandhi

पानीपत। दिल्ली से पंजाब की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण कोच में सवार कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि देश के किसानों की हालत बेहद दयनीय है। वे, स्वयं किसानों की हालत अपनी आंखाेंं से देखना चाहते है और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानना चाहते है। इसके लिए वे, पंजाब में मंडी गोविंदगढ़ जा रहे है। वहां, वे, किसानों से मिल कर उनकी समस्याओं की स्वयं जानकारी लेंगे। आम आदमी के साथ ट्रेन के साधारण कोच में यात्रा करना कैसा लग रहा है, इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि बहुत आनंद मिल रहा है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो में यात्रा करने की नकल तो नहीं कर रहे इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मेरा चेहरा देखो , मेरे चेहरे के भाव देखो और स्वयं तय कर लो मैं क्या कर रहा हूं । सचखंड एक्सप्रेस के पानीपत स्टेशन पर रूकने के बाद ट्रेन में सवार गांधी ने डिब्बे की खिड़की पर आकर पत्रकारों से संक्षिप्त बात की।

स्वागत के लिए नहीं पहुंचे कांगे्रसी

पानीपत रेलवे स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के दौरान स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को यह पता चल गया कि सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में राहुल गांधी सवार हैं। इस की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में यात्री उस डिब्बे के आगे पहुंच गए जिसमें राहुल गांधी सवार थे। राहुल ने ने डिब्बे के गेट से हाथ हिला कर कर यात्रियों का अभिवादन किया। राहुल के ट्रेन में सवार होकर पानीपत से गुजरने की जानकारी पानीपत के कांग्रेसियों को नहीं होगी इसके चलते एक भी कांग्रेसी राहुल गांधी के स्वागत के लिए पानीपत रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो