scriptटाइगर नहीं मिला तो याकूब को फांसी दी, यह कहना गलत: डोभाल | Execution of Yakub Memon was a right decision: Ajit Doval | Patrika News

टाइगर नहीं मिला तो याकूब को फांसी दी, यह कहना गलत: डोभाल

Published: Aug 05, 2015 11:21:00 am

याकूब मुंबई सीरियल धमाकों में दोषी था, इन धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी 

ajit doval

ajit doval

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कहना गलत है कि याकूब मेमन की फांसी के बारे में यह कहना है कि उसका भाई टाइगर नहीं पकड़ा गया इसके चलते उसे सजा दी गई। उन्होंने मंगलवार को कहाकि, ऎसा मानना गलत है। मैं इससे बिलकुल सहमत नहीं हूं। यह तो वैसे ही है जैसे आप मुझे थप्पड़ नहीं मार सके तो मेरे पोतों को मार दिया।

याकूब मेमन को नागपुर जेल में फांसी दी गई थी। फांसी से पहले सुप्रीम कोर्ट ने उसकी क्यूरेटिव पीटिशन और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दूसरी बार दया याचिका खारिज की थी। याकूब मेमन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बैंच ने रात तीन से सुबह पांच बजे तक सुनवाई की थी।

याकूब मुंबई सीरियल धमाकों में दोषी था। इन धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी और सैंकड़ों घायल हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो