scriptमसर्रत की गिरफ्तारी पर फारुख अब्दुल्ला ने की आलोचना  | Farooq Abdullah criticized the arrest of masarrat aalam | Patrika News

मसर्रत की गिरफ्तारी पर फारुख अब्दुल्ला ने की आलोचना 

Published: Apr 24, 2015 11:51:00 pm

अब्दुल्ला ने मसर्रत आलम की गिरफ्तारी के लिए मुफ्ती मोहम्मद सईद की गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना की है।

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah

श्रीनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारुख अब्दुल्ला ने अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की गिरफ्तारी और उस पर जनसुरक्षा अधिनियम (पीसीए) के तहत मामला दर्ज करने के लिए मुफ्ती मोहम्मद सईद की गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरी के निधन पर शोक व्यक्त करने अनंतनाग गये अब्दुल्ला ने कहा कि सत्तारुढ़ पीडीपी इससे पहले पूर्ववर्ती सरकार की मसर्रत की गिरफ्तारी के लिए आलोचना करती थी। अब उसे यह जवाब देना चाहिए कि आखिर उसने मसर्रत को गिरफ्तार क्यों किया और उस पर पीसीए के तहत मामला दर्ज कयों किया? अब्दुल्ला हाल में विदेश से किडनी का प्रत्यारोपण कराके लौटे हैं । उन्होंने कहा कि इससे शांति बहाल नहीं होगी और मामला और उलझेगा। सरकार को लोगों की बुनियादी जरुरतों तो पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए और बेरोजगारी पर लगाम लगाने के विषय में विचार करना चाहिए। उन्होंने गठबंधन सरकार के भविष्य पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो