scriptविदेशी यात्री अब घर बैठे बुक करवा सकेगें भारतीय रेल टिकट | Foreigners to be allowed to book train tickets online | Patrika News
विविध भारत

विदेशी यात्री अब घर बैठे बुक करवा सकेगें भारतीय रेल टिकट

मनोचा जानकारी दी कि भारतीय रेलवे पहले भी यह सुविधा मौजूद थी, लेकिन
क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल के कुछ मामलों के सामने आने के बाद इसे वापस
ले लिया गया था।

Jan 13, 2016 / 08:24 pm

कमल राजपूत

IRCTC

IRCTC

नई दिल्ली। विदेश में बैठे लोग अब अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए भारत के रेल टिकट बुक करवा सकेगें। आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एके मनोचा ने यह जानकारी दी है। मनोचा ने कहा कि भारतीय रेलवे अपनी वेबसाइट पर इस विषय पर काम कर रहा है।

रेलवे अधिकारी ने बताया भारतीय रेलवे विदेशियों को आरक्षण उपलब्ध करवाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा जैसे ही यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तब भारत से बाहर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भारत का रेलवे टिकट बुक करवा सकेगा। वर्तमान समय में विदेशी लोग टूर ऑपरेटर्स के माध्यम से अपना रिजर्वेशन करवाते है।

मनोचा जानकारी दी कि भारतीय रेलवे पहले भी यह सुविधा मौजूद थी, लेकिन क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल के कुछ मामलों के सामने आने के बाद इसे वापस ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षित आरक्षण करने और दुरूपयोग को रोकने के लिए उन मुद्दों पर ध्यान दिया गया है।

Hindi News/ Miscellenous India / विदेशी यात्री अब घर बैठे बुक करवा सकेगें भारतीय रेल टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो