scriptपूर्व राज्यपाल ए आर किदवई का निधन | Former governor AR Kidwai passes away | Patrika News
विविध भारत

पूर्व राज्यपाल ए आर किदवई का निधन

किदवई ने शिक्षाविद् के रूप में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ
शिक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से महिलाओं का स्तर ऊंचा उठाने के लिए भी
काम किया

Aug 24, 2016 / 06:21 pm

जमील खान

AR Kidwai

AR Kidwai

नई दिल्ली दिल्ली। बिहार, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल तथा प्रमुख शिक्षाविद् ए आर किदवई का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे। पद्म विभूषण से सम्मानित किदवई के परिवार में दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं। एक जुलाई, 1920 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बड़ागांव में जन्मे किदवई 1979 से 1985 तथा 1985 से 1993 तक दो बार बिहार, 1998 से 1999 तक पश्चिम बंगाल के और 2004 से 2009 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे। उन्होंने जून 2007 सितंबर 2007 तक राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था।

वह 2000 से 2004 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने 1940 में जामिया से स्नातक करने के बाद 1950 कॉरनेल विश्वविद्यालय से पी.एच.डी की थी। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में रसायनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष के रूप में काम किया और बाद में वह 1983 से 1992 तक इस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे।

इस बीच 1974 से 1977 तक संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे। जम्मू एंड कश्मीर बैंक के निदेशक के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। किदवई ने शिक्षाविद् के रूप में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और आत्मनिर्भरता के माध्यम से महिलाओं का स्तर ऊंचा उठाने के लिए भी काम किया।

Home / Miscellenous India / पूर्व राज्यपाल ए आर किदवई का निधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो